रायपुर। Accident : देर रात रायपुर के वीआईपी रोड पर बड़ा हादसा हुआ हैं। कल देर रात युवक-युवती बाइक पर निकले थे। इसी दौरान वीआईपी रोड स्थित माना PTS चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि हेलमेट भी जान नहीं बचा पाई।
Read More : Raipur Accident : अनियंत्रित होकर पलटी कार, ड्राइवर की हुई मौत
हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना माना थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम अमन तिवारी (उम्र 22 वर्ष) और मृतिका का नाम आडिजा पोद्दार (उम्र 21 वर्ष) बताया गया।