Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, इलाज के दौरान एक ने तोड़ा दम
May 30, 2024 | by Nitesh Sharma
नारायणपुर। Accident : जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां नारायणपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक संध्या नेलवाड़ कैंप के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। मृतकों में दो कोंडागांव और एक नारायणपुर का निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कोंडागांव मार्ग स्थित नेलवाड़ कैंप के पास का बताया जा रहा हैं. इसमें से दो मृतक कोंडागांव और एक नारायणपुर का रहने वाला हैं। बता दें की दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था।
मृतकों के नाम –
विपिन पिता फूल सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन कोसागांव थाना फरसगांव जिला कोंडागांव
यशवंत उर्फ गोलू मरकाम पिता बंसीलाल मरकाम उम्र 22 वर्ष साकिन मसोरा थाना व जिला कोंडागांव
रामलाल बडड़े पिता सुखमन उम्र 40 वर्ष साकिन मटावन थाना बेनूर जिला नारायणपुर
RELATED POSTS
View all