बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग के खिलाफ एक्शन लिया गया है। दरअसल, राज्योत्सव 2024 का जिला मुख्यालय में 5 नवंबर को आयोजन होना है। इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपा गया है। वहीं 2 नवंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक रखी गई थी।
लेकिन इस बैठक में बेमेतरा जिला की अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग अनुपस्थित रही। जिसके बाद प्रशासन ने अपर कलेक्टर अंकिता के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बेमेतरा कलेक्टर ने अपर कलेक्टर और दो एसडीओ समेत 7 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
इसमें लिखा है कि शासन के निर्देशानुसार राज्योत्सव 2024 का आयोजन जिला मुख्यालय में दिनांक 05.11.2024 को किया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपा गया है। पूर्व सूचना दिया जाकर दिनांक 02.11.2024 को सायं 04:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में इसकी तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक रखी गई थी। आपको सांस्कृतिक कार्यक्रम का नोडल बनाया गया है, परन्तु आप अनुपस्थित रहे। आपके द्वारा कार्यक्रम के संबंध में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। और न ही किसी प्रकार की तैयारी के संबंध में कोई चर्चा आपके द्वारा की जा रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि, आपको शासन के निर्देश/आदेश की कोई परवाह नहीं है। 02 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करे कि, क्यों न आपके विरूद्ध सिविल सेवा आचरण नियम 1965 अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।