Live Khabar 24x7

Actor Passed Away : सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी कलाकार की मौत, इंडस्ट्री में शोक की लहर

September 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ कार में बिलासपुर से रायपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक्टर अनुपम भार्गव की मौत हो गई। इस दुखद खबर से फिल्मी जगत में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, एक्टर अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ देर रात कार में बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे। कार अनुपम चला रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि एक्टर अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी निकिता जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है।

RELATED POSTS

View all

view all