Actress Died In Road Accident : रोड एक्सीडेंट में मशहूर एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, शूटिंग से लौट रही थी घर

Spread the love

नई दिल्ली। Actress Died In Road Accident : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। इस खबर से उनका परिवार सदमें में है। वहीं फैंस को बड़ा झटका लगा है। लोग एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे है।

बंगाली टीवी इंडस्ट्री की 29 वर्षीय फेमस एक्ट्रेस Suchandra Dasgupta का निधन हो गया है। बीती रात एक रोड एक्सीडेंट में एक्ट्रेस सुचंद्रा की मौत हो गई है। मीडिया जानकारी अनुसार, सुचंद्रा शनिवार रात शूटिंग से घर लौट रही थीं। घर वापस आने के लिए उन्होंने एप से बाइक बुक की थी। लेकिन रास्ते में एक साइकिल सवार शख्स सड़क पार कर रहा था, जो अचानक बीच में आ गया। बाइक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लिया, तो एक लॉरी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

जिसके बाद टक्कर लगने से एक्ट्रेस सुचंद्रा बाइक से नीचे गिर गईं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में तनाव का माहौल हो गया। कुछ देर के लिए गाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हो गई थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची बरनगर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एक्ट्रेस के निधन से बंगाली फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया है।

कौन थीं सुचंद्रा दासगुप्ता ?

बंगाल टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक थी सुचंद्रा दासगुप्ता। उन्होंने बहुत सारे मशहूर बंगाली टेलीविजन शो में काम किया थ। ‘गौरी’ में सपोर्टिंग रोल प्ले करके उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। एक्ट्रेस सुचंद्रा की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग थी। इस खबर ने सभी फैंस को मायूस कर दिया है।

 


Spread the love