एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव, काजोल के साथ वेब सीरीज में कर चुकी है काम

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मुंबई। मनोरंजन जगत से एक दु:खद खबर सामने आई है। दरअसल काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ की अभिनेत्री नूर मालाबिका ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नूर ने महाराष्ट्र के लोखंडवाला में स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। 31 वर्षीय अभिनेत्री की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Read More : Actress Death : फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका, मशहूर एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

परिवार ने नहीं किया अंतिम संस्कार
जब ओशिवारा पुलिस ने नूर के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह सड़ी-गली अवस्था में पंखे से लटकी हुई पाई गईं।
पुलिस को नूर के कमरे से उनकी दवाइयां, मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया।नूर के परिवार से उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसलिए पुलिस ने रविवार (9 जून) को एक NGO की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया।

नूर इन फिल्मों में नजर आईं नूर
नूर असम की रहने वाली थीं। अभिनेत्री बनना उनका बचपन का सपना था, इसलिए वह मुंबई में रहने लगीं।
नूर ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था, जिनमें ‘सिसकियां’, ‘वॉकमैन’, ‘तीखी चटनी’, ‘जघन्या उपाय’, ‘चरमसुख’, ‘देखी अनदेखी’, ‘बैकरोड हलचल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

वह आखिरी बार काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ भी हुई। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।


Spread the love