नशा, डीजे और विवाद : देर रात डीजे की धुन पर झूम रहे थे युवक, पुलिस पहुंची बंद कराने, नशेड़ियों ने कर दिया हमला
August 27, 2024 | by Nitesh Sharma
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। दरअसल, जन्माष्टमी पर्व पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां रतनपुर में देर रात डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव किया। यहां पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई, वर्दी तक फाड़ दी गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी शुरू दी है। पूरा मामला रतनपुर के गांधीनगर का है।
जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी पर सोमवार की रात रतनपुर में अलग-अलग जगहों पर युवकों की टोलियां मटकी फोड़ने निकली थी। इस दौरान डीजे की धुन पर युवक थिरकते हुए शहर भ्रमण कर रहे थे। अन्य समितियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम तय समय पर खत्म कर दी, लेकिन गांधी नगर में युवाओं की टोली देर रात तक डीजे बचाते हुए घूमते रहे।
देर रात थाने की पेट्रोलिंग टीम युवकों को डीजे बंद करने की समझाइश देने पहुंची। आरोप है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे और तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। मना करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद हंगामा मचाने लगे। फिर झूमाझटकी करते हुए आरक्षकों को घेर लिया और धक्कामुक्की करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
हंगाम के दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़ लिया और वर्दी तक फाड़ दी. पुलिस की गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ भी कर दी। इधर हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की गाड़ी देखकर युवक इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
RELATED POSTS
View all