मुंबई। Adipurush Dialogue Change : फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में खूब बवाल मचा हुआ है, हर तरफ चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच डेमेज कंट्रोल करने के लिए मेकर्स ने कुछ विवादित डायलॉग को बदलने का ऐलान किया था। अब जो दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे है, उन्हें बदले हुए डायलॉग्स सुनने को मिल रहे है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ वीकेंड में काफी नजर आई, लेकिन धीरे धीरे अब फिल्म कलेक्शन में गिरावट नजर आने लगी है।
इस डायलॉग को लेकर हुआ विवाद
Adipurush Dialogue Change : फिल्म आदिपुरुष के एक सीन में हनुमान जी कहते हुए नजर आते है कि ’’कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….. “। जिसके बाद लोगों में ऐसे चित्रण को देखकर आक्रोश देखने को मिला। बढ़ते मामलें को संभालने के लिए फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्म से डायलॉग बदलने का एलान कर दिया था।
अब सिनेमाघरों में हनुमान जी के नई डबिंग सुनाई पड़ रही है। हनुमान जी की पूंछ में आग लगी हुई है। वो मुड़ते हैं और मेघनाद से कहते हैं- ’कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।’
बात करें आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, उसमें पहले से ही भारी गिरावट दर्ज की गई है। 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था। लेकिन दिन गुजरते के साथ ही ’आदिपुरुष’ की कमाई रविवार के मुकाबले 75þ से भी ज्यादा कम हो गई।