Adipurush Trailer Out : एक साथ 70 देशों रिलीज हुआ ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर, VFX ने जीता फैंस का दिल

Spread the love

मुंबई। Adipurush Trailer Out : प्रभास औऱ कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसे एक साथ 70 देशों में लॉन्च किया गया है। आदिपुरुष के ट्रेलर में प्रभास भगवान राम की भूमिका में एक दमदार योद्धा के रूप में दिख रहे हैं। वहीं कृति सेनन ने माता जानकी का रोल प्ले किया है। सनी सिंह ने लक्षमण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई हैl फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

ट्रेलर में शानदार VFX का इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत हनुमान जी के वचनों के साथ होती है। ट्रेलर के पहले सीन में दिखाया गया है कि रावण भिक्षा मांगने आता है और सीता लक्षमण रेखा पार कर उन्हें भिक्षा देने जाती हैं। लक्षमण राम से रहते हैं कि आप अयोध्या के युवराज हैं एक ईशारा करेंगे तो सारी सेना आपके साथ लड़ेगी, राम रहते हैं ये मर्यादा के विरद्ध है। राम कहते हैं जानकी में मेरी प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है।


Spread the love