AFG vs SA : वर्ल्डकप 2023 के 42 वें मुकाबले में आज अफगानिस्तान और दक्षिण आफ्रिका के बीच खेला जा रहा है। आईसीसी विश्व कप 2023 का 42वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. अफगानिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है जबकि साउथ अफ्रीका दो बदलाव के साथ उतरा है.
सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकता है अफगानिस्तान?
अफगानिस्तान का मौजूदा नेट रन रेट -0.338 है, जबकि न्यूजीलैंड ने अपना लीग राउंड +0.743 के नेट रन रेट के साथ समाप्त किया। वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने के लिए और न्यूजीलैंड को नेट रन रेट के मामले में पीछे छोड़ने के लिए अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को 438 से अधिक रनों से हराना होगा। साथ ही यह भी मनाना होगा कि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच हार जाए।