जियो के बाद अब एयरटेल ने दिया झटका! महंगे हुए रिचार्ज प्लान, जानें नई दरें
June 28, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगाने जा रहा है। दरअसल जिओ अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने जा रहा है। कंपनी ने लगभग सभी प्लान में मोबाइल सेवा दरें बढ़ा दी हैं। करीब ढाई साल के अंतराल के बाद जियो ने मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि जियो अनलिमिटेड 5G एक्सेस जारी रहेगा, लेकिन यह केवल 2GB प्रतिदिन या उससे ज़्यादा वाले प्लान में ही उपलब्ध होगा। ये नए प्लान 3 जुलाई से प्रभावी होंगे।
Read More : JioBook Laptop : मार्केट में धमाल मचाने आ गया जियो का लैपटॉप, JioBIAN के जरिए कोडिंग सीखना होगा आसान, जानें कीमत
इसके तुरंत बाद एयरटेल ने भी ग्राहकों को झटका दिया हैं। एयरटेल ने भी संशोधित मोबाइल टैरिफ की घोषणा कर दी है। ये कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित सभी सर्किलों पर लागू होती हैं। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ http://www.airtel.in पर 3 जुलाई, 2024 से उपलब्ध होंगे।
रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल प्लान पर 12-25% तक टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की है , जो 2.5 वर्षों में कीमतों में पहली बढ़ोतरी है। वहीं भारती एयरटेल ने भी इसी तरह की घोषणा करते हुए सभी प्लान पर 10-20% टैरिफ बढ़ोतरी की है।
नई दरें

RELATED POSTS
View all