इंडियाज गाट टैलेंट में जलवा बिखेरने के बाद मलखंभ खिलाड़ी अमेरिका में दिखाएंगे कमाल, AGT में लेंगे हिस्सा…

Spread the love

 

रायपुर। इंडियाज गाट टैलेंट में जलवा बिखेरने के बाद छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ी अमेरिका में कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। इसको लेकर प्रतिभागियों ने कहा कि अब हमारी कोशिश है कि अमेरिका गाट टैलेंट शो (AGT) में भाग लेकर अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सकें। हम सभी ने इंडियाज गाट टैलेंट जीतने के लिए काफी मेहनत की थी। सभी के सामूहिक प्रयास और प्रदेशवासियों के आशीर्वाद, दुआ से आखिरकार हम खिताब जीतने में कामयाब रहे। जैसे ही हमारे जीतने की घोषणा हुई, सभी खुशी से उछल पड़े। हमारी आंखों में आंसू आ गए। इस कामयाबी को जीवनभर नहीं भूलेंगे।

यह कहना है इंडियाज गाट टैलेंट प्रतियोगिता जीतने के पश्चात मुंबई से राजधानी लौटे नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के मलखंभ खिलाड़ियों का। प्रेस क्लब में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मलखंभ टीम के प्रशिक्षक मनोज ने बताया कि यह जीत हमने प्रदेशवासियों को समर्पित की है। प्रदेशवासियों ने हमारा हौसला बढ़ाया। इससे हम सभी बेहतर परफार्म कर सके। शुरू-शुरू में हमें डर, हिचक, संकोच हो रहा था।

पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जब निर्णायकों ने और देशवासियों ने हमारे परफार्म की प्रशंसा की तब हमारा हौसला बढ़ा। शुरुआत में केवल 14 लड़कों की टीम मुंबई पहुंची थी। जब टीवी पर हमारा हुनर देखकर देशभर के लोगों ने सपोर्ट किया तब हमें गर्व का अहसास हुआ। मन में बस एक ही इच्छा थी कि अपने गांव, प्रदेश का नाम देशभर में रोशन कर सकें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *