Live Khabar 24x7

रिलायंस जियो, एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल टैरिफ के बढ़ाये दाम, 20% तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान, जानें नई दरें…

June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

VI

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो, एयरटेल के बाद देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक, वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। जानकारी के अनुसार यह बढ़ोतरी 4 जुलाई 2024 से लागू होगी। कंपनी ने यह फैसला 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने और उनकी सेवाओं को शुरू करने के लिए किए गए बड़े पैमाने पर निवेश के चलते लिया है।

वोडाफोन आइडिया का ऐलान
दरअसल वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इस फैसले की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार कंपनी का कहना है कि उन्होंने एंट्री लेवल यूजर्स के लिए कीमतों को न्यूनतम रखा है जबकि अधिक उपयोग वाले प्लान्स के लिए ज्यादा कीमतें रखी गई हैं। टैरिफ बढ़ोतरी पर नजर डालें तो 179 रुपये वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 199 रुपये चुकाने होंगे। 459 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले 365 दिनों की वैलिडिटी प्लान के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे अब इसके लिए उपयोगकर्ता को 1999 रुपये चुकाने होंगे।

 

मौजूदा प्लान (रुपये) नई कीमत (रुपये) वैलिडिटी (दिन में) डेटा
179 रुपये 199 रुपये 28 दिन कुल 2GB
459 रुपये 509 रुपये 84 दिन कुल 6GB
1799 रुपये 1999 रुपये 365 दिन कुल 24GB
269 रुपये 299 रुपये 28 दिन 1GB प्रतिदिन
299 रुपये 349 रुपये 28 दिन 1.5GB प्रतिदिन
319 रुपये 379 रुपये 30 दिन 2GB प्रतिदिन
479 रुपये 579 रुपये 56 दिन 1.5GB प्रतिदिन
539 रुपये 649 रुपये 56 दिन 2GB प्रतिदिन
719 रुपये 859 रुपये 84 दिन 1.5GB प्रतिदिन
839 रुपये 979 रुपये 84 दिन 2GB प्रतिदिन

RELATED POSTS

View all

view all