Agniveer Recruitment 2024 : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, 22 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म
February 12, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Agniveer Recruitment 2024 : भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर पदों पर आवेदन का मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च तक रहेगी।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वी कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है।
अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-29652212 या 0771-2965213 पर संपर्क करें।
RELATED POSTS
View all