कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज कृषि एवं सहयोगी विभागों के जारी कार्यों की समीक्षा की। जहां कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। साथ ही किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कृषि सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों पर निगरानी रखने एवं अमानक सामग्री विक्रय करने वाले दुकान संचालकों के कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं ई-केवायसी, लैण्ड सिडिंग, आधार सीडिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर कुणाल ने कार्य में लंबे समय से अनुपस्थित ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी प्रवीण नागे को निलंबित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किशोर मरकाम, श्रवण नाग, मंगल नेताम और रुपसिंह नेताम के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने देने की चेतावनी दी।