
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है। मौजूदा महापौर Aijaz Dhebar ने एक बार फिर से महापौर का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और इसके लिए कांग्रेस से टिकट की मांग करने का ऐलान किया है।
एजाज ढेबर ने कहा, “मैंने काम किया है, इसलिए टिकट मांगना मेरा हक है। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी करेगी। मैं टिकट के लिए अपनी दावेदारी जरूर पेश करूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा को ओवरकॉन्फिडेंट होने की जरूरत नहीं है। हर दिन एक जैसा नहीं होता। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि इस बार भी रायपुर में कांग्रेस का महापौर ही बनेगा।”
निकाय चुनाव को लेकर ढेबर का यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक तापमान बढ़ा सकता है।