Live Khabar 24x7

Air India की फ्लाइट हादसे से बाल-बाल बची, पक्षी टकराने के बाद उड़ान रद्द, सभी यात्री सुरक्षित

June 23, 2025 | by Nitesh Sharma

684a9c71984b5-ahmedabad-plane-crash-12225097-16×9

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

22 जून 2025 को एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या AI2455 को संदिग्ध पक्षी टकराव के कारण रद्द कर दिया गया। यह फैसला तब लिया गया जब दिल्ली से आई फ्लाइट AI2454 की तिरुवनंतपुरम में लैंडिंग के दौरान पक्षी टकराने की आशंका जताई गई। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र अगली उड़ान की इंजीनियरिंग जांच शुरू की गई और AI2455 को रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, यात्रियों को हुई असुविधा के लिए कंपनी ने खेद जताया है।

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस रोज़ाना 1100 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करते हैं, जिनमें 1.5 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। एयरलाइन ने बयान में कहा है कि सुरक्षित संचालन उसकी प्राथमिकता है और इसी कारण फ्लाइट से पहले की जांच प्रक्रिया को और कड़ा किया गया है, जिससे कुछ उड़ानों में अस्थायी रद्दीकरण या देरी हो रही है। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले हवाई मार्ग, खराब मौसम, और बाहरी तकनीकी कारणों से कई बार उड़ानों में बाधा आती है। हालांकि कंपनी प्रयासरत है कि यात्रियों को समय रहते सूचित किया जाए और उनकी यात्रा में कम से कम असुविधा हो।

RELATED POSTS

View all

view all