Live Khabar 24x7

आकाश शर्मा ने भरा नामांकन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विपक्षी प्रत्याशी सुनील सोनी से लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें…

October 23, 2024 | by Nitesh Sharma

AKASH SHARMA

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। दक्षिण का दंगल अब काफी दिलचस्प होते जा रहा हैं। आज रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया हैं। इसी बीच कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर कलेक्टोरेट परिसर की हैं। दरअसल नामांकन से पहले आकाश शर्मा ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी से आशीर्वाद लिया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और प्रत्याशी सुनील सोनी ने आकाश से गले लगकर आशीर्वाद भी दिया। राजनीतिक दृष्टि से देखें तो ऐसी तस्वीरें बहुत कम देखने को ही मिलती हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि, “बड़े काम की शुरुआत से पहले बड़ों का आशीर्वाद लेना शुभ होता है, और मैंने भी यही किया। राजनीति में विचारधाराएं भले ही अलग हों, लेकिन मैंने उन्हें सम्मान दिया क्योंकि वे मुझसे उम्र और अनुभव में बड़े हैं।”

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बता दे कि, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, और परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। चुनावी प्रक्रिया के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी, और 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

 

RELATED POSTS

View all

view all