मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘OMG 2’ रिलीज होने से पहले मुश्किल में फंस चुकी है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म ‘OMG 2’ पर फिलहाल रोक लगा दी है और फिल्म को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है। दरअसल, फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही है।
साल 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड (OMG) में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद अक्षय कुमार अब फिल्म के सीक्वल में भगवान शिव के रूप में दिख हैं, जिसकी झलक हमने टीजर में भी देखा। वहीं, रामायण फेम अरुण गोविल फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे। टीजर में भगवान और आस्था पर चर्चा की गई है। पंकज त्रिपाठी एक आस्तिक के रूप में दिखे हैं। वहीं, ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के भगवान शिव अवतार को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
बता दें, अमित रॉय के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 के साथ क्लैश होने वाली है। लेकिन फिलहाल सेंसर बोर्ड फिल्म को कब पास करती है, ये देखना है। इस फ न अक्षय कुमार के आलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम दिखाई देंगी।