Alex Hales Announce Retirement : इंग्लैंड को वर्ल्ड कप से पहले लगा तगड़ा झटका, एलेक्स हेल्स ने संन्यास का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
August 4, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Alex Hales Announce Retirement : 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। जिससे पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। जिससे उनके फैंस सदमें में है। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में एलेक्स ने इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। हेल्स ने 4 अगस्त ( शुक्रवार) को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की पुष्टि की।
एलेक्स हेल्स ने लिखा, ‘कृपया नोट कर लें कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। तीनों प्रारूपों को मिलाकर 156 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व करना काफी सौभाग्य की बात रही। मैंने कुछ यादें और दोस्ती जीवन भर के लिए बना ली है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है।’
https://www.instagram.com/p/CvhSNoYsWuH/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Alex Hales Announce Retirement : उन्होंने पोस्ट में फैंस को बताया कि ‘इंग्लैंड के लिए खेलने के दौरान मैंने उतार-चढ़ाव देखे. यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे संतुष्टि महसूस हो रही है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम विश्व कप फाइनल रहा। मुझे इस उतार-चढ़ाव भरे सफर में हमेशा अपने दोस्तों, परिवार प्रशंसकों से भारी समर्थन हासिल हुआ।’ हेल्स ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
ड्रग्स कंजम्प्शन में हुए थे टीम से बाहर
Alex Hales Announce Retirement : 2019 के वर्ल्ड कप में भी एलेक्स हेल्स भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें मनोरंजन के लिए ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया और टीम से छुट्टी हो गई। जिसके लगभग 3 साल तक हेल्स अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पाए। साल 2022 में एलेक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी। अब उनके रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट की टेंशन बढ़ गई है।
RELATED POSTS
View all