पनडुब्‍बी से Titanic देखने गए सभी 5 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Spread the love

उत्तरी अटलांटिक में पनडुब्बी में सवार होकर टाइटन (Titanic) का मलबा देखने गए सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। पनडुब्बी में सवार होकर अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने पांच अरबपति गए थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है।

पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव-दल उस लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे थे। यूएस कोस्‍टगार्ड्स ने बताया कि गुरुवार, 22 जून को उसका मलबा टाइटैनिक के पास मिला। जिसके बाद पनडुब्बी की ऑनर कंपनी ओशनगेट ने हादसे की पुष्टि की।

जानकारी अनुसार रविवार सुबह उत्तरी अटलांटिक में टाइटैनिक के मलबे की ओर गोता लगाने के दौरान पनडुब्बी पूर्वी कनाडा में न्यूफाउंडलैंड के तट से 600 किलोमीटर से अधिक दूर लापता हो गई। अनुमान लगाया गया था कि पनडुब्बी में 96 घंटे का ऑक्सीजन है, जिसके गुरुवार की सुबह तक खत्म होने की उम्मीद थी।

टाइटन पनडुब्बी के लापता होने की सूचना मिलते ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों के खोजकर्ताओं की टीम सर्च-ऑपरेशन में जुट गई थीं। हालांकि, 4 दिनों तक किसी को समुद्र में वो पनडुब्बी नहीं मिली। सर्च-ऑपरेशन को 96 घंटे बीत चुके थे और जैसा कि पहले बताया गया था- पनडुब्बी में 4 दिन के लायक ही ऑक्सीजन थी, वो खत्‍म हो चुकी थी।


Spread the love