All Party Meeting : 50 से ज्यादा दिनों के हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर, सैंकड़ो की हुई मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Spread the love

नई दिल्ली। All Party Meeting : गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जो अब से कुछ देर में शुरू होने जा रही है। मेइती और कुकी समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा शुरू हुई, जिसमें अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बैठक के लिए मेघालय के CM Conrad K Sangma और CPI(M) MP John Brittas शामिल होने के लिए पहुंच चुके है।

All Party Meeting : कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री इकराम इबोबी सिंह शामिल होंगे। पार्टी काफी समय से मणिपुर को लेकर मोदी सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही थी। बता दें कि जून महीने में ही गृह मंत्री ने बीजगद्ते हालातों को देखते हुए मणिपुर का दौरा भी किया था। लेकिन इसका कुछ ख़ास प्रभाव देखने को नहीं मिला।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *