Amarnath Yatra : बिगड़ते मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, बद्रीनाथ हाइवे हुआ बंद, बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रुके श्रद्धालु

Spread the love

नई दिल्ली। Amarnath Yatra : तेलंगाना और बिहार को छोड़कर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए सभी राज्यों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश हो रही है, पूरी तरह से मौसम बिगड़ा हुआ है। जिसके चलते अमरनाथ यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। वहीं श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रखा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रामबन) मोहिता शर्मा के अनुसार, जिले के चंदेरकोट इलाके में यात्रा स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया, “यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी श्रद्धालु को आज सुबह गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है।”

Read More : Rath Yatra 2023 : रथ यात्रा में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, निभाई छेरापहरा की रस्म

SP मोहिता शर्मा ने जानकारी दी है कि “पहलगाम क्षेत्र में खराब मौसम के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है।” उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण श्रद्धालुओं की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया है।

Amarnath Yatra : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शुक्रवार को बादल फटने से पुल बह गया। यहां चल गांव में 200 लोग फंस गए हैं। रेस्क्यू करने जा रही SDRF की टीम भी फंस गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले तड़के करीब पौने 4 बजे 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था। श्रद्धालु यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 247 वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी की तरफ बढ़े थे।

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *