Live Khabar 24x7

Amit Shah के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी, बस्तर पुलिस अलर्ट

December 12, 2024 | by Nitesh Sharma

Amit Shah – Live Khabar 24×7

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बस्तर: क्षेत्र के युवक-युवतियों को खेलों के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह 15 दिसंबर को होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। यह कार्यक्रम बस्तर के प्रिय दर्शनीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां अमित शाह खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देखेंगे।

Amit Shah की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गृहमंत्री के दौरे को लेकर बस्तर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर और स्टेडियम के आसपास पैरामिलिट्री फोर्स के साथ 3,000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेरा बनाया गया है। संभाग भर में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है और चेकिंग बढ़ा दी गई है।

सरेंडर नक्सलियों की टीम भी लेगी हिस्सा

समारोह में संभाग की 7 टीमों के अलावा सरेंडर किए गए नक्सलियों की टीम भी खेलों में अपना प्रदर्शन करेगी, जिसे नुआबाट टीम के रूप में जाना जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए नक्सली समर्पण की पहल और मुख्य धारा से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all