रायपुर। Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ आ रहे है। वहीं आज ही तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह नामांकन करने जाएंगे। जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे 12 बजे से पहले अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद हेलीकाप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:22 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे। राजनांदगांव में वे सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे और 2 बजे रायपुर से कोलकाता जाएंगे।