Live Khabar 24x7

Amit Shah CG Visit : कल रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह, कोर मेंबर्स के साथ करेंगे बैठक

September 21, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Amit Shah CG Visit : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कड़ा जोर आजमा रही है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री का दौरा जारी है। वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व भी छत्तीसगढ़ पहुंच कर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा का कमान संभाल रहे गृहमंत्री शाह का लगातार प्रदेश में दौरा जारी है। एक बार फिर कल अमित शाह रायपुर आ रहे है।

बता दे कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं। चुनावी तैयारी के मद्देनजर गृहमंत्री शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले दिनों उन्हें परिवर्तन यात्रा में दंतेवाड़ा आना था, लेकिन किसी कारणवश उनका कार्यक्रम टल गया। वो परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी नहीं दिखा पाये थे। अब वो चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए एक बार फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

माना जा रहा है कि उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले उनका ये दौरा हो रहा है, लिहाजा घोषणा पत्र और उम्मीदवार दोनों के मुद्दे पर चर्चा होगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक 22 सितंबर को अमित शाह दोपहर 1:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1:15 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक वो भाजपा प्रदेश कार्यालय में रहेंगे।

इस दौरान अमित शाह बीजेपी के कोर मेंबर्स की बैठक लेंगे। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट पर इस दौरान बातचीत होगी। शाम 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए वो रवाना होंगे।

RELATED POSTS

View all

view all