रायपुर। Amit Shah CG Visit Postponed : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है। गृहमंत्री शाह कल यानी शनिवार को कवर्धा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। कार्यकर्तों से लेकर सभी दिग्गज भाजपा नेता उनके आगमन की तैयारियों में जुटे थे। पुलिस मुख्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री अमित शाह का 6 अप्रैल को कबीरधाम और रायपुर जिले में प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है।
8 अप्रैल को PM Modi का बस्तर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 अप्रैल को बस्तर दौरा प्रस्तावित है। बस्तर संसदीय सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है। वहां 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, राजनांदगांव में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। राजनांदगांव सहित दूसरे चरण में शामिल राज्य की बाकी दोनों सीटों कांकेर और महासमुंद में नामांकन जमा करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। आज वहां नामांकन पत्रों की जांच हो रही है।