रायपुर। Amit Shah CG Visit : छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही तमाम केंद्रीय और राष्ट्रिय नेता-मंत्रियों का दौरा जारी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान शाह जगदलपुर और कोंडागांव में बीजेपी उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
Read More : Amit Shah CG Visit : छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व CM रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे और दोपहर को मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे। शाह कोंडागांव में पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे सभा को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को जगदलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह दूसरी बड़ी रैली है। उन्होंने बताया कि शाह जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे. सभा के बाद वह दोपहर लगभग 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से कोंडागांव पहुंचेंगे।