रायपुर। Amit Shah In Raipur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके है। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने गृहमंत्री का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन वह शामिल होंगे। यहाँ मंत्रालय में गृह विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में शाह विशेष तुरत पर नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर्नेगे और आला अफसरों से तैयारियों के बारें में चर्चा करेंगे।
इस बैठक में शाह के अलावा प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी छग अशोक जुनेजा, ADG नक्सल, गृह विभाग अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ समेत बस्तर रेंज के आईजी, जिलोंके एसपी समेत में केंद्रीय बलों के प्रमुख शामिल होंगे।