Amit Shah ने पांडवानी गायिका उषा बारले से की मुलाकात, बालाघाट का दौरा हुआ रद्द, इस वजह से वापस रायपुर लौटा विमान
June 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
बालाघाट। केंद्रीय मंत्री Amit Shah आज दुर्ग में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। आमसभा उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में हुए काम को आम जनता के सामने पेश किया। वहीं इस बीच हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित पांडवानी गायिका उषा बारले से मुलाकात की।
गायिका उषा बारले के भिलाई निवास में मंत्री शाह पहुंचे। जहां उनका स्वगात पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्होंने कांसे की थाली में आरती की और लोटे में पानी दिया। इस बीच गृहमंत्री ने उनके परिवार से बातचीत की।
आज छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश के बालाघाट में दौरा करने रवाना हुए थे। जहां लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच मौसम बिगड़ने के चलते उनको यह दौरा रद्द करना पड़ा। अमित शाह का विमान आधे रास्ते से रायपुर लौट आया है।
RELATED POSTS
View all