Amit Shah Visit CG : 26 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, विजय बघेल के पक्ष में करेंगे प्रचार
April 24, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। Amit Shah Visit CG : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओ का तूफानी प्रचार अभियान जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर एक बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। 26 अप्रैल को वो बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह जनता से विजय बघेल के लिए वोट की अपील करेंगे। जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे।
बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और उसी दिन दूसरे चरण के लिए मतदान भी होना है। 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान होना है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे और सभा को लेकर बेमेतरा में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
RELATED POSTS
View all