Live Khabar 24x7

Amitabh Bachchan को मिला वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट, किसी भी मैच में स्पेशल गेस्ट के तौर पर हो सकेंगे शामिल

September 5, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

Amitabh Bachchan : मुंबई। भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप ओडीआई 2023 से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट गिफ्ट किया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का यह गोल्डन टिकट कई मानों में ख़ास है। शाह ने ट्वीट किया, “हमारा स्वर्णिम टिकट किसी और को नहीं बल्कि ‘सदी के महानायक’ को देने का सौभाग्य मिला।”

उन्होंने कहा, “फिल्मी जगत के बिग बी का भारतीय टीम के प्रति अटूट समर्थन है, जो हम सभी को प्रेरित करता रहता है। वह आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए हमारे साथ जुड़े हैं, जिससे हम और अधिक रोमांचित हैं।”

उल्लेखनीय है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। भारतीय टीम विश्व कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।

 

RELATED POSTS

View all

view all