चेन्नई। तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के पुदूर पांडिया पुरम क्षेत्र में स्थित एक निजी मछली प्रसंस्करण फैक्ट्री में 30 महिलाएं अमोनिया गैस के रिसाव के कारण बेहोश हो गईं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, शुक्रवार रात बिजली की खराबी के कारण कथित तौर पर अमोनिया सिलेंडर फट गया, जिससे तूतीकोरिन के पुदुर पांडियापुरम स्थित संयंत्र के अंदर गैस फैल गई।
Read More : CG IED BLAST : नारायणपुर में हुआ IED ब्लास्ट, चपेट में आने से ITBP के 2 जवान घायल
माना जा रहा है कि फैक्ट्री में बिजली की समस्या के चलते अमोनिया गैस का सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी फैक्ट्री में गैस फैल गई. जिससे कि वहां काम कर रहीं 5 तमिलनाडु की महिलाएं और 16 ओडिशा की महिलाएं गैस की वजह से दम घुटने और आंखों में जलन से बेहोश हो गईं. जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बता दें कि इस मछली प्रसंस्करण की फैक्ट्री में 500 से अधिक महिलाएं काम करती हैं.