जम्मू-कश्मीर। Anantnag Encounter : अनंतनाग में आतंकियों के साथ बीते बुधवार से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। जिले के कोकरनाग के गडूल के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में सात दिन तक चला एनकाउंटर मंगलवार को पूरा हुआ है। सुरक्षाबलों ने अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है। कोकरनाग के पीर पंजाल की पहाड़ियों पर छिपे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उजैर खान को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने उजैर खान के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया है।
सुरक्षाबलों ने कोकरनाग में आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन 12 सितंबर को शुरू किया था, जिसके अगले दिन मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए थे। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए थे। इन्हीं आतंकियों की तलाश के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया था। इन आतंकियों में लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर उजैर खान भी शामिल था। इस मुठभेड़ में उजैर का शव भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि तलाशी अभियान जारी है। जिस इलाके में छिपे हुए थे, वह कोकरनाग का गैरोल गांव है। इसी वजह से सेना ने इसका नाम ‘ऑपरेशन गैरोल’ दिया था।