Anayra Aggarwal : दिल्ली के आरडी परेड में शामिल होंगी रायपुर की बेटी अनायरा, 51 छात्राओं के बैंड का करेंगी नेतृत्व

Spread the love

 

Anayra Aggarwal : रायपुर। बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट की ओर से संचालित बिरला बालिका विद्यापीठ का बैंड 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाली आरडी परेड में रायपुर शहर की बेटी अनायरा अग्रवाल सीनियर अंडर कैडेट के पद पर 51 छात्राओं के बैंड का नेतृत्व करेंगी और बैंड स्टिक से अपना प्रदर्शन करेगी।

बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट के निर्देशक मेजर जनरल एसएस नायर प्राचार्य डॉक्टर एम कस्तुरी ने बैंड को रवाना किया। बैंड के सभी छात्र कोच कैप्टन सविता शर्मा एवं रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजकुमार के निर्देशन में डीजीएनसीसी कैंप में रहकर करीब एक महीने तक हर दिन सुबह से करीब नौ घंटे की प्रैक्टिस कर गणतंत्र दिवस की परेड प्रदर्शन की तैयारी करेंगी और अपने करतब दिखाएंगी।

वीआईपी स्टेट निवासी दीपक अग्रवाल एवं पूजा अग्रवाल की बेटी अनायरा अग्रवाल का चयन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर स्कूल बैंड की प्रस्तुति के लिए सीनियर अन्डर ऑफिसर के तौर पर हुआ है।

बता दें कि अनायरा राजस्थान के बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी में कक्षा 9वीं की छात्रा है। अनायरा के नेतृत्व में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में देश के राष्ट्रपति और फ्रÞॉन्स के राष्ट्रपति की उपस्थिति में राजपथ पर होने वाली परेड में रायपुर शहर की बेटी अनायरा अग्रवाल बैंड का नेतृत्व कर रायपुर शहर का नाम रोशन करेंगी। इस आयोजन में अनायरा अग्रवाल के माता-पिता को भी निमंत्रण मिला है। अनायरा के इस उपलब्धि को लेकर उनके माता-पिता दीपक अग्रवाल एवं पूजा अग्रवाल ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *