Live Khabar 24x7

Animal Teaser Out : Ranbir kapoor की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का प्री टीजर हुआ आउट, धांसू एक्शन ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, इस दिन होगी रिलीज

June 11, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Animal Teaser Out : तू झूठी मै मक्कार के बाद अब रणबीर कपूर एक्शन फिल्म में नजर आने वाले है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे है। इस फिल्म की खबरों के बाद से दर्शक बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। आज फिल्म के मेकर्स ने टीजर से पहले प्री टीजर लॉन्च किया है। फिल्म के प्री टीजर ने लोगों की एक्साइटमेंट का पारा हाई कर दिया है।

प्री-टीजर में कुछ लोग दिखते हैं, जो स्कल शेप का गोल्डन फेस मास्क पहने हुए हैं और उनके हाथ में कुल्हाड़ी है। इसके बाद फिल्म के रणबीर की एंट्री होती है जो एक हथौड़ा उठाता है और एक-एक करके सभी को ऐसे काटना शुरू करता है जैसे उसपर शैतान सवार हो गया हो। पूरे प्री-टीजर के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चलता है।

फैंस की धड़कने हुई बेकाबू

फिल्म एनिमल का जैसे ही प्री टीजर आउट हुआ, दर्शकों की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहा। अब वह इस एक्शन से भरपूर फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एक फैन ने लिखा- ‘मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, हमने रणबीर कपूर को अब तक सिर्फ रोमांटिक फिल्मों में देखा है

लेकिन इस बार रणबीर मास फिल्म के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।” ‘वहीं एक और शख्स ने लिखा है, ‘जब संदीप वांगा जैसा निर्देशक और रणबीर कपूर जैसा एक्टर एक साथ काम करते हैं तो एक मास्टरपीस बनता है…’

फिल्म कास्ट

फिल्म एनीमल के निर्माता भूषण कुमार है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनाया गया है। यह एक थ्रिलर स्टोरी है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म 11 अगस्त 2023 को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all