साय सरकार की एक और बड़ी कार्यवाही, हटाए गए कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी, इन्हें मिली जिम्मेदारी….

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कबीरधाम। जिले के लोहारीडीह अग्निकांड मामले पर गिरफ्तार आरोपी के मौत मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। कबीरधाम के कलेक्टर जन्मेजय महोबे के स्थान पर गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को हटाकर उनके स्थान पर राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ आईपीएस विकास कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा दिए गए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम द्वारा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उन्हें 30 दिवस के भीतर निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

 

 


Spread the love