रायपुर में एक और हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने 21 वर्षीय युवती को रौंदा, पिता के लिए दवाई खरीदने जाने के दौरान हुआ हादसा

Spread the love

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में अगर आप भी दोपहिया वाहन से या पैदल चलते है तो सावधान हो जाइये। दरअसल, राजधानी में कार चालक बेलगाम होकर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे है। जिन्हें कानून का कोई डर नहीं है। बीती रात रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड में हिट एंड रन में एक युवती की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवती स्कूटी से अपने पिता के लिए दवाई लेने जा रही थी। इसी दौरान एक MG Hector कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवती की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने मौके से भागकर खम्हारडीह थाना के पार्किंग में कार खड़ी कर दी। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवती की पहचान वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में हुई है। हाल में नीट परीक्षा में श्रेष्ठा ने क्वालिफाय कर लिया था। लेकिन श्रेष्ठा के नीट के सपने को SUV कार चालक आरोपी ने छीन लिया। हादसे की रात वो अपने पिता जो SBI में AGM के पद पर पदस्थ हैं, उनके लिए दवाई लेने निकली थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।


Spread the love