सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट से मिली जमानत को किया रद्द, जानिए वजह…
November 29, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। अनवर ढेबर की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है। जिस मेडिकल ग्राउंड पर अनवर ढेबर को हाईकोर्ट ने जमानत की राहत दी थी, वह मेडिकल रिपोर्ट ही गलत निकली है। लिहाजा मेडिकल रिपोर्ट के गलत साबित होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत को रद्द कर दी है।
आपको बता दें अनवर ढेबर को गंभीर बीमारी की रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट से जमानत की राहत मिली थी। रायपुर के डीकेएस हाॅस्पिटल से किडनी और गालब्लैडर में स्टोन होेने की रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर को इलाज के लिए अंतरिम जमानत की राहत दी थी। लेकिन जांच में ये डीकेएस अस्पताल के चिकित्सक ने अनवर ढेबर का लाभ पहुंचाने के लिए गलत रिपोर्ट बनाकर दी थी।
जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत दी थी। इस खुलासे के बाद जहां राज्य सरकार ने गलत रिपोर्ट बनाने वाले डाॅक्टर को बर्खास्त करने के साथ ही एक्शन लेते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। वहीं इस गलत रिपोर्ट के खुलासे के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गलत मेडिकल रिपोर्ट पर जमानत पर रिहा हुए अनवर ढेबर की जमानत को रद्द कर दिया है।
RELATED POSTS
View all