Apple Store : दिल्ली में हुई दूसरे एप्पल स्टोर की ओपनिंग, टिम कुक ने ग्राहकों का किया स्वागत

Spread the love

 

दिल्ली। Apple Store : देश में दूसरे एप्पल स्टोर की शुरुआत हो गई हैं। जिसकी आज सुबह ओपनिंग की गई। दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर है। इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई में देश के पहले एपल स्टोर की शुरुआत हुई थी। एपल साकेत स्टोर आज 10 बजे से खुल गया है और रात 11 बजे तक खुला रहेगा।

एप्पल स्टोर में एपल के सभी तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे। आप इस स्टोर से एप्पल के आईफोन समेत मैकबुक, एप्पल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एप्पल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। एप्पल के इस स्टोर में सभी प्रोडक्ट के एक्सपर्ट हैं जिनसे आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एप्पल स्टोर में आप सेल और सर्विस की भी सुविधा मिलेगी यानी आप अपने किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में रिपेयर भी करवा सकते हैं।

एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने गुरुवार को ग्राहकों का स्वागत करते हुए राजधानी में कंपनी के दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया। दक्षिण दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एप्पल का अपना ब्रांडेड रिटेल स्टोर प्रशंसकों और ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था, जहां कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया।


Spread the love