Apps Ban : केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 14 मैसेंजर एप्स को किया बैन, सामने आई चौकाने वाली वजह

Spread the love

Apps Ban : भारत सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया हैं। दरअसल केंद्र 14 मोबाइल मैसेंजर एप को किया बैन कर दिया है। इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा रहा था। इन्हीं एप्स के जरिए आतंकियों को पाकिस्तान से मैसेज मिलता था। इन एप्स के डेवलपर्स भारत में नहीं हैं और ना ही इन एप्स को भारत से ऑपरेट किया जा रहा है। इन एप्स डेवलप करने वाली कंपनियों के ऑफिस भी भारत में नहीं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों को मैसेज भेजने के लिए इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल कर रहे थे। देश की कई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है, उसके बाद सरकार ने इन एप्स पर बैन लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन एप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ मैसेज भेजने और चैटिंग करने के लिए कर रहे थे।

इन एप्प्स को किया गया बैन

  • Crypviser
  • Enigma
  • Safeswiss
  • Wickrme
  • Mediafire
  • Briar
  • BChat
  • Nandbox
  • Conion
  • IMO
  • Element
  • Second line
  • Zangi
  • Threema

Spread the love