मुंबई। Arbaaz Khan Wedding : खान परिवार के साहबजादे अरबाज खान फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। अरबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया। निकाह में पूरा खान परिवार और इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा सितारों ने शिरकत की। बता दें कि अरबाज खान 56 साल के है और उन्होंने अपने से 15 साल छोटी 41 साल की शूरा खान से दूसरा निकाह किया है.
अरबाज और शूरा के निकाह का जिम्मा बहन अर्पिता खान ने उठाया था. उन्होंने अपने घर में ये वेडिंग सेरेमनी रखी थी. जिसमें सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. निकाह पढ़ने के बाद सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया. खान परिवार के साथ सभी सेलेब्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया.
इंस्टाग्राम पर भी निकाह का फोटो और वीडियो शेयर किए गया। इस वीडियो में सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के साथ फिल्म दबंग के गाने ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन…’ पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में उनके साथ उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री, दुल्हन शूरा खान भी डांस करती हुई नजर आ रहे हैं। इसके बाद पार्टी में सिंगर हर्षदीप कौर ने जब ‘दिल दियां गल्लां’ गाना गाया तो सलमान खान के साथ-साथ सारे मेहमान उनके परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात अरबाज की अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान के प्रोडक्शन बैनर के तले किया जा रहा है, जो अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में अरबाज के अलावा, रवीना टंडन, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी, अनुष्का कौशिक और दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आएंगे।