Live Khabar 24x7

Army Truck Terror Attack : इस गांव के लोग आज नहीं मनाएंगे EID, बस पढ़ी जाएगी नमाज, इफ्तार के सामान लेकर जा रहे सेना के ट्रक पर हुआ था घातक हमला

April 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

 

जम्मू। Army Truck Terror Attack : देशभर में आज ईद की खुशियां मनाई जा रही है, मगर आज ऐसा भी गांव है, जहां के लोग ईद नहीं मनाएंगे। 21 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के संगियोट गांव में आतंकी हमला घटी। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। घटना से गांव के लोगों में निराशा छाई रही, जिसके बाद उन्होंने ईद नहीं मानाने का फैसला किया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का वह ट्रक इसी गांव की तरफ आ रहा था जिस पर गुरुवार (20 अप्रैल) को आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया.इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बाद एक नई जानकारी यह सामने आई है कि सेना का ट्रक पुंछ के एक गांव में होने वाली इफ्तार पार्टी के लिए फल और सामान ले जा रहा था। ट्रक बालाकोट के बसूनी में आरआर मुख्यालय से सामान ला रहा था। रास्ते में भीमबेर गली इलाके से और अधिक सामान ट्रक में रख दिया गया।

ईद नहीं मनाएंगे, हम केवल नमाज अदा करें

सांगियोटे के सरपंच मुख्तियाज खान ने कहा कि इफ्तार में आमंत्रित लोगों में वह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “क्या इफ्तार जब हमारे पांच जवान उस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में शहीद हो गए। जैसे ही हमें सोशल मीडिया समूहों से आतंकी हमले के बारे में जानकारी मिली, गांव में निराशा छा गई।” सरपंच ने आगे कहा, “हम भी वहां जाना चाहते थे लेकिन तब तक पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। गांववाले शनिवार को ईद नहीं मनाएंगे, हम केवल नमाज अदा करेंगे।”

घटनास्थल पर बिखरे थे फल और खाना

हमले के तुरंत बाद जब सेना के जवान और पास के भट्टा डूरियन के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पांच सैनिकों के जले हुए शव मिले, जबकि छठे जवान की हालत गंभीर थी। क्षतिग्रस्त फल और खाने का सामान चारों ओर बिखरे हुए थे।

 

RELATED POSTS

View all

view all