Arvind Kejriwal given Insulin : हाई हुआ केजरीवाल का शुगर लेवल, तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहली बार इंसुलिन दी गई है। बताया गया कि केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था। ताजा जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक गया था। जिसके बाद उन्हें इन्सुलिन दी गई।

Read More : CG News : IFS आलोक कटियार की मूल विभाग में वापसी, GAD ने आदेश किया जारी

बता दे कि आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं बीते कल यानी सोमवार को अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक और झटका लगा। प्रतिदिन 15 मिनट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने चिकित्सकों से सलाह लेने की अनुमति देने की मांग की केजरीवाल की अर्जी को कोर्ट ने ठुकरा दिया था।

इससे पहले केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने जेल प्रशासन के बयान को गलत बताया है। आप ने पत्र को एक्स पर साझा किया है। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है, अखबार में आपका बयान पढ़ा। वो गलत है। आपका झूठा बयान पढ़ के बहुत दुख हुआ।


Spread the love