Ashes 2023 : दूसरे टेस्ट के शुरू होते ही जमकर मचा बवाल, ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा, जॉनी बेयरस्टो ने अपनाया ये तरीका

Spread the love

 

लॉर्ड्स। Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रह हैं। जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड सीरीज में 0-1 से पीछे है। वहीं पहले दिन के खेल शुरू होते ही मैदान में कुछ ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया।

दरअसल मैच के दौरान ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ (तेल बंद करो) के कई प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए। वह खिलाड़ियों के करीब पहुंच गए। इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने तो एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाहर कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ब्रिटिश सरकार को तत्काल तेल, गैस और कोयले के प्रोजेक्ट को रोक देना चाहिए।

जानिए क्या ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’
यूनाइटेड किंगडम में पर्यावरण कार्यकर्ताओं का एक समूह है जिसे ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के नाम से जाना जाता है। इस समूह का लक्ष्य है कि वह ब्रिटिश सरकार को नए तेल लाइसेंस जारी करने से किसी तरह रोका जाएगा। इसकी स्थापना 2022 में हुई थी। इसने पिछले साल अप्रैल में ब्रिटेन के तेल टर्मिनलों पर प्रदर्शन शुरू किया था। इसके विरोध प्रदर्शन के तरीकों पर कई बार सवाल उठाए गए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *