Live Khabar 24x7

Ashes 2023 : नहीं थम रहा बेयरस्टो के रन आउट का विवाद, दों गुटों में बटे क्रिकेट एक्सपर्ट्स, तो अब सपोर्ट में आए इस देश के प्रधानमंत्री

July 4, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Ashes 2023 : दूसरे एशेज टेस्ट के बाद दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स इन दिनों दो गुटों में बट गए है। दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद तरीके से आउट हुए थे। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव बढ़ गया है। कई पूर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के इस हरकत की तारीफ़ कर रहे हैं तो कई इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

दोनों टीमों के कोच और कप्तान का क्या हैं मानना ?
बेयरस्टो के आउट होने पर इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने स्पष्ट किया कि वो “इस तरीके से गेम जीतना” नहीं चाहेंगे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “यह पूरी तरह से निष्पक्ष खेल था। नियम यही है।” इससे पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा था कि “वह सोच भी नहीं सकते कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ बीयर पीएंगे”। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पलटवार करते हुए टिप्पणियों को ‘निराशाजनक’ बताया।

Read More

The Ashes 2023 : विकेट लेने बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मना रही थी जश्न, तभी अंपायर ने दिखाया No-Ball का सिग्नल, कुछ सेकेंड में ही बदल गए कंगारुओं के जज्बात

 

दोनों देश के मीडिया में वार-पलटवार
विवादास्पद तरीके से बेयरस्टो को आउट देने पर ब्रिटिश मीडिया ने भी आलोचना की, इसे ‘दयनीय’ कहा और कमिंस पर ‘सम्मान और मर्यादा के कोड’ की अवहेलना करने का आरोप लगाया। उधर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मंगलवार सुबह जवाबी हमला बोलते हुए बेन स्टोक्स और उनकी टीम को ‘क्रायबेबीज़’ टैग दिया।

एक ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशन ने स्टोक्स की लंगोट पहने हुए जमीन पर रेंगते हुए तस्वीर प्रकाशित की और उस पर लिखा : चिटिंग करने वाले ब्रिटेन के खिलाड़ी शिकायत को नए स्तर पर ले गए हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, स्टोक्स ने लिखा: “यह निश्चित रूप से मैं नहीं हूं, मैंने कब नई गेंद से गेंदबाजी की।”

प्रधानमंत्री ने भी दिया बयान
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भी इस विवाद में शामिल हो गए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ी है। अल्बनीज़ ने कहा, “मुझे पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों पर गर्व है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं।”

RELATED POSTS

View all

view all