Ashes 2023 : जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, भारत के दिग्गज खिलाड़ी के 71 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
June 20, 2023 | by livekhabar24x7.com
Ashes 2023 : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ashes 2023 के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 40 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा पारी में गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
40 साल की उम्र के बाद एंडरसन की यह 15वीं टेस्ट पारी है। उन्होंने इस मामले में भारत के लाला अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 1951-52 में 40 साल से ज्यादा की उम्र में 14 पारी में गेंदबाजी की थी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 174 रन की दरकार है, वहीं इंग्लैंड को 7 विकेट चाहिए।
RELATED POSTS
View all