बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में एक सड़क हादसा हो गया। जहां सर्चिंग ड्यूटी पर बाइक पर निकले डीआरजी पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल जवान चमरूराम तेलम की बाइक रात में गश्त के दौरान खाई में गई। गंभीर चोट आने की वजह से दम तोड़ दिया। बीजापुर जिला मुख्यालय में आज उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद उनके गांव मोरमेड़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीजापुर जिला मुख्यालय में आज उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद उनके गांव मोरमेड़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी टीम बेचापाल, मेटापाल इलाक़े में गश्त के लिए निकली थी। इस टीम में एएसआई चमरूराम तेलम भी शामिल थे। रात में नक्सलियों का पीछा करने के दौरान वह खाई में गिर गए थे। गंभीर चोट आने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।