बार-बालाओं के साथ ठुमका लगाना ASI को पड़ा भारी, SP ने किया निलंबित

Spread the love

Suspended
Suspended

जांजगीर। वर्दी पहनकर आर्केस्ट्रा बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना ASI को भारी पड़ गया। एसपी ने ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर ASI का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर जब SP ने जांच करायी, तो आरोप सही पाया गया। जिसके बाद एसपी ने मिली रिपोर्ट के आधार पर ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 30 सितंबर की रात का था, ग्राम सोनादह के थाना बिर्रा में एक आर्केस्ट्रा का कर्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार पहुंचे और डांसर्स के साथ डांस करने लगे, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। सस्पेंशन आदेश में एसपी ने लिखा है कि ASI फुलेश्वर सिंह सिदार ने अपने कर्त्वय स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थल पर वर्दी में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता की है। सस्पेंड कर पुलिस अधीक्षक ने जांजगीर पुलिस लाइन अटैच किया गया है।


Spread the love