Asia Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, एशिया कप में होगी यॉर्कर किंग बुमराह की वापसी! श्रेयस भी कर सकते है कमबैक

Spread the love

नई दिल्ली। Asia Cup 2023 : काफी विवाद और चर्चाओं के बाद आखिरकार एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इस संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। पाक में 4 मैच खेले जाएंगे। वहीं, श्रीलंका में 9 मैचों का आयोजन होगा।

वहीं टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी जल्द ही वापसी करेंगे। दरअसल, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटों के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप से वापसी कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, बुमराह और अय्यर इस टूर्नामेंट से वापस टीम इंडिया में आना चाहते हैं। इसके लिए दोनों खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, बुमराह और श्रेयस दोनों खिलाड़ी अब रिकवरी के लिए एनसीए में हैं। एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के सितंबर में एशिया कप के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशान्वित है। समझा जाता है कि बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथैरेपी करा रहे हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। वहीं, श्रेयस अब फिजियोथेरेपी करा रहे हैं।


Spread the love